बेगूसराय : जेल से नामांकन करने पहुंचे मुखिया जी, 10 हजार रुपए घूस लेते हुए थे गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पंचायत चुनाव में भागलपुर जेल में बंद एक मुखिया ने पुलिस अभिरक्षा में नामांकन करने बरौनी प्रखंड कार्यालय पहुंचा। दरअसल बरौनी प्रखंड के मैदा बभनगामा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी को 22 जनवरी 2021 को प्रखंड कार्यालय परिसर से नल जल योजना में 10 हजार रुपए घूस लेते पटना निगरानी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं।

जेल में रहते चुनाव आ गया तो मुखिया मनोज कुमार चौधरी बरौनी प्रखंड के मैदा बभनगामा पंचायत से अपना नामांकन करने जेल से पंहुचे। मनोज कुमार चौधरी हाथों में हथकड़ी लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में मुखिया उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया है। मुखिया प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें साजिश कर फसाया गया है जनता का आशीर्वाद उन्हें फिर मिलेगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article