बेगूसराय : भारी बारिश से गंगा नदी में आया उफान, श्रद्धालुओं से की सजगता की अपील

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के करीब-करीब हर एक जिलों में मानसून का काफी असर देखने को मिल रहा है. वहीं, कई जिलों में तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसी क्रम में खबर बेगूसराय जिले से सामने आई है जहां के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारेपुर झमटिया गंगा बाया नदी पानी से लबालब भर गई है. गंगा बाया नदी में इस साल जेठ माह में ही सावन भादो जैसा उफान में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गंगा बाया नदी में कमर भर पानी था. लोग पैदल ही आर पार कर जाते थे.

लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद नदी के जलस्तर में उछाल आया है. ग्रामीणों ने कहा कि गंगा बाया नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने से लग रहा है कि दियारा के पांच पंचायतों में संभावित बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. उन्होंने बताया कि गंगा बाया नदी के जल स्तर में वृद्धि होने पर पानी दियारा के निचले इलाकों में तेजी से फैलने लगा है.

इस साल जिस रफ्तार से नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है इससे कहीं ना कहीं दियारा के पंचायतों में समय से पूर्व कुछ ज्यादा बाढ़ के खतरे की आशंका जताई जा रही है. बढ़ते जल स्तर की वृद्धि को लेकर अंचल कार्यकर्ता दिनेश लाल यादव ने कहा कि गंगा बाया नदी में लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल के निर्देशानुसार गंगा स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं से हम अपील करेंगे कि ज्यादा गहरे पानी में ना जाए, दी गई संकेत सीमा को पार ना करें और सावधानी बरते सुरक्षित रहे.

                                                                                                                                   बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article