सिटी पोस्ट लाईव : बेगूसराय के जिलाधिकारी ने कामकाज में तेजी लाने के लिए एक साथ 360 से ज्यादा कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. जिलाधिकारी ने एक ही जगह पर पिछले तीन वर्षों से कार्यरत समाहरणालय के पंचायत सचिव, राजस्व कर्मी, जन सेवक, लिपिक और प्रधान लिपिक का स्थानांतरण कर दिया गया है. जिलाधिकारी डीएम राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए जिले के 172 लिपिक/प्रधान लिपिक, 67 राजस्व कर्मचारी, 15 जन सेवक और 106 पंचायत सचिव को नए विभाग में स्थानांतरण किया है.
जिलाधिकारी के इस कारवाई से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. डीएम ने तबादला के साथ ही सभी कर्मियों ने ठीक से काम नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करने की हिदायत भी दे दी है. इस तबादले से पुरे जिले की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि कुछ ऐसे कर्मियों का तबादला नहीं किया गया है जो एक वर्ष बाद सेवानिवृत होनेवाले हैं. संविदा पर काम करने वाले कर्मियों का स्थानांतरण नहीं किया गया है. डीएम ने आदेश दिया है कि जिन कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है वे 15 जुलाई तक नए कार्यालय में प्रभार ग्रहण कर लेंगे.