सिट पोस्ट लाइव : पूरे देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बेगूसराय में भी जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल देश के विभिन्न भागों में एकाएक कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है और खासकर महाराष्ट्र में अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी और इसमें प्रभावित इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को वापस आने की संभावना है।
इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बरौनी स्टेशन सहित आर के एस हाई स्कूल चमडिया का जायजा लिया है। जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सड़क मार्ग से आरकेएस हाई स्कूल चमडिया लाया जाएगा जहां उनकी जाँच की जाएगी। जांच उपरांत जो व्यक्ति नेगेटिव पाए जाएंगे उन्हें उनके घर जाने की इजाजत दी जाएगी तथा जिनमें पॉजिटिव होने के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट