सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से एक न्यायालय कर्मी की मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर की है. बताया जा रहा है कि तेघड़ा अनुमंडलीय न्यायालय में कार्यरत श्याम किशोर प्रसाद वर्षों से बेगूसराय के तिलक नगर में किराए के मकान में रहते थे. आज सुबह किसी कारणवश जब वह बिजली का स्विच दे रहे थे इसी क्रम में उन्हें करंट लग गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आज सुबह उनकी मौत की सूचना के बाद न्यायालय कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में न्यायालय कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. गौरतलब है कि, मृतक श्याम किशोर प्रसाद का घर पटना जिला के पंडारक में है. अब पोस्टमार्टम के बाद न्यायालय कर्मी एवं पुलिस उनके परिजनों के आने की प्रतीक्षा में है जिससे उनके शव को परिजनों को सुपुर्द किया जा सके.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट