बेगूसराय में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार वाहन ने घर के पास एक बुजुर्ग को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ दौलतपुर मालीपुर पथ को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पूरी घटना छौराही थाना क्षेत्र के मालीपुर दौलतपुर पथ के बरदाहा गांव की है। बताया जाता है कि बरदाहा गांव निवासी 65 वर्षीय महेंद्र महतो अपने घर के पास शनिवार की सुबह सड़क किनारे थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें सड़क किनारे कुचलते हुए भाग गया.

कुचलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के विरोध में काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग की। महेंद्र महतो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर छौराही थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

बता दें बेगूसराय में ग्रामीण इलाकों में आज अत्यधिक कुहासा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के भगवानपुर प्रखंड छौराही प्रखंड समेत कई इलाकों में रात से ही अत्यधिक कुहासा छाया हुआ है जिससे आने जाने वालों के साथ साथ ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । हालांकि पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक ठंड से लोग परेशान थे अब कुहासे ने जनजीवन पर असर डाला है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article