सिटी पोस्ट लाइव: महाशिवरात्रि के मौके पर आज सिमरिया, झमटिया सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहले गंगा स्नान किए और फिर शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही साथ जल लेकर विभिन्न शिवालयों के लिए पैदल यात्रा शुरू की. इस दौरान तेघरा अनुमंडल के बछवारा प्रखंड स्थित झमटिया गंगा घाट पर गोताखोरों की तत्परता की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
दरअसल, जब स्नान के क्रम में एक व्यक्ति डूबने लगा लेकिन गोताखोरों के काफी मेहनत के बाद उसे सुरक्षित निकाल लिया. बताया जा रहा है कि, समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर निवासी सुजीत कुमार जिस वक्त गंगा स्नान कर रहे थे, इसी क्रम में वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. लेकिन भीड़-भाड़ की वजह से लोगों ने तुरंत देखा और घाट पर मौजूद गोताखोरों ने सुजीत कुमार को बचा लिया. हालांकि, गोताखोरों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा उनसे काम तो लिया जाता है लेकिन मेहनतना नहीं दिया जाता. गोताखोरों ने जिला प्रशासन से पारिश्रमिक के लिए अपील भी की.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट