दुर्गा पूजा में पटना घूमने से पहले समझ लें ट्रैफिक रूट नहीं तो हो सकती है परेशानी

City Post Live - Desk

दुर्गा पूजा में पटना घूमने से पहले समझ लें ट्रैफिक रूट नहीं तो हो सकती है परेशानी

सिटी पोस्ट लाइवः आज नवरात्र की सप्तमी पूजा है। पांडालों में मां दुर्गा के पट खुलेंगे। लोग आज से हीं घूमना प्रारंभ कर देते हैं। हांलाकि अष्टमी और नवमी को भीड़ ज्यादा होती है। दुर्गा पूजा में कई रास्तों को बंद कर दिया जाता है। इसलिए एहतियातन यह जरूरी हो जाता है कि आप घूमने निकलने से पहले ट्रैफिक रूट को समझ लें। दुर्गा पूजा के मौके पर पटना में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए राजधानी पटना में तीन दिनों तक ट्रैफिक रुट को बदल दिया गया है। आज से शहर के कई सड़कों पर बड़ी गाड़ियों की नो इंट्री कर दी गई है। वहीं कई सड़कों वन-वे रहेगी। दुर्गा पूजा घूमने से पहले आप यह जान ले कि किन सड़कों पर बड़ी गाड़ियों की नो इंट्री की गई है किसे वन-वे किया गया है

। डाकबंगला चैराहा, भट्टाचार्य से डाकबंगला चैराहा की तरफ किसी भी प्रकार की गाड़ियों के जाने पर रोक है। जंक्शन से डाकबंगला चैराहा की तरफ गाड़ियां नहीं चलेंगी। स्वामीनंदन चैराहे से डाकबंगला की ओर गाड़ियां नहीं जायेंगी। डाकबंगला से कोतवाली टी तक दोनों ओर गाड़ियां नहीं चलेंगी। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाली छोटी गाड़ियां गोरियाटोली चैक, एग्जीबिशन रोड होकर गांधी मैदान जायेंगी।बोरिंग रोड चैराहा से राजापुर पुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों के जाने पर रोक है।नाला रोड से प्रेमचंद गोलंबर, स्टेडियम और दिनकर गोलंबर की ओर जाने का रास्ता खुला रहेगा।

नाला रोड मोड़ से ठाकुरबाड़ी की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।बेली रोड से दानापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को डुमरा टीओपी से एयरपोर्ट से दाहिने बीआईटी होते फुलवारीशरीफ और जगदेवपथ की ओर मोड़ दिया जायेगा ’ बेली रोड ओवरब्रिज दोनों ओर से सामान्य वाहनों के लिये खुले रहेंगे ’ बेली रोड में दानापुर की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियों को आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचंद पटेल पथ में आर ब्लॉक चैराहे की ओर मोड़ दिया जायेगा, वहां से जिन गाड़ियों को पटना जंक्शन, पुरानी बाइपास, मीठापुर बस स्टैंड की ओर जाना होगा वे आर ब्लॉक चैराहे से बायें ओवरब्रिज के नीचे व ऊपर से जा सकते हैं, जिन्हें फुलवारी जाना होगा वे हार्डिंग रोड होकर जा सकते हैं ’ जीपीओ गोलंबर के ऊपर या नीचे से किसी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुद्धमार्ग की ओर नहीं होगा, ये गाड़ियां जीपीओ से आर ब्लॉक व पूरब पटना जंक्शन, पुरानी बाइपास की ओर जा सकेंगी।

Share This Article