सिटी पोस्ट लाइव : बीएड के लिए कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले परीक्षार्थी सावधान ! अब थोड़ी देर में परीक्षा शुरू हो जायेगी .इस बार परीक्षा में कोई धांधली नहीं चलेगी. अगर अपने कोशिश भी की तो तुरत पकडे जायेगें. पहली बार बिहार में कड़ी सुरक्षा और नए नियमों के आधार पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की परीक्षा रविवार को आयोजित हो रही है. परीक्षा को लेकर राज्य भर के 10 शहरों में 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था है.
सुरक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए राजभवन खुद व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहा है. राज्यपाल ने पहले ही कह दिया है कि इसबार परीक्षा में किसी तरह का कदाचार नहीं होने दिया जाएगा . अगर कोई शिकायत आई तो इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा .इसबार सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. परीक्षा में कुल 90 हजार 305 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिनका अटेंडेंस बायोमीट्रिक के जरिए ली जाएगी.परीक्षा में 43 हजार 423 महिला तो 46 हजार 879 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. राजधानी पटना में कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
गौरतलब है कि बीएड में नामांकन से लेकर परीक्षा तक में गड़बड़ी को लेकर राज्यपाल सत्पाल मलिक ने सवाल उठाया था. जिसके बाद राज्यपाल की पहल पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के माध्यम से बीएड सीईटी की परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा के बाद रिजल्ट भी जल्द ही जारी होगा और 13 अगस्त से सेशन भी शुरू होगा.