सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के राज्यपाल राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज बीएड के परीक्षा के दिन एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बीएड कॉलेजों की नकेल कसे जाने की कवायद को लेकर उनके ऊपर खूब दबाव बनाया गया. राज्यपाल ने कहा कि इस हदतक दबाव बनाया गया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि वो बता नहीं सकते कि किस तरह से उनके ऊपर दबाव बनाया गया. राज्यपाल ने आज हो रही बीएड की परीक्षा पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज कदाचारमुक्त परीक्षा पहलीबार बिहार में कराने में वो सफल हुए हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने एनआईटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि बिहार में बीएड, एजुकेशन नहीं एक बड़ा रैकेट था जो ताकतवरों के हाथ में था. मनमानी फीस थी. हमने सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस की घोषणा की. इससे 70 बीएड कॉलेज गायब हो गए क्योंकि ये शिक्षा देते ही नहीं थे. राज्यपाल ने कहा कि जब मैं आया था तो लोगों ने कहा कि उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत बुरी है. मैंने सभी वीसी की बैठक बुलाई. उनसे कहा-काम होना चाहिए. विवि में एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर की स्थिति का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं ऐसे लड़कों को जानता हूं जिनकी नौकरी समय पर डिग्री न मिलने से छूट गई. लड़कियों की सगाई टूट गई.राज्यपाल ने कहा कि सत्र लेट था, परीक्षाएं समय पर नहीं हो रही थीं. हमने एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर के अनुरूप दाखिला, क्लास, रिजल्ट सुनिश्चित कराया.
लेकिन आज बीएड की परीक्षा में कई परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों के कमीज उतरवा दिए गए. छात्रों को बनियान में ही परीक्षा देनी पडी.गौरतलब है कि पहले ही फुल कमीज पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आने का निर्देश जारी किया गया था फिर भी छात्र पूरी बांह की कमीज पहनकर पहुँच गए. परीक्षा नियंत्रक ने नियम का हवाला देते हुए सैकड़ों छात्रों की कमीज उतरवा दी.