करोड़पति बनने के लिए हो जाइए तैयार , KBC-10 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

City Post Live

 अमिताभ बच्चन अब  केबीसी में 2018 में दूसरी बार स्क्रीन पर दिखेंगे. इस शो के निबंधन के लिए उन्होंने टीवी चैनल पर विज्ञापन शुरू कर दिया है.अमिताभ बच्चन ने शो के लिए उत्साह दिखाते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.’

सिटी पोस्ट लाईव :एकबार फिर से अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. केबीसी का 10वां सीजन इस साल अगस्त 2018 से शुरू होने वाला है.इसके लिए निबंधन अभी से शुरू हो चूका है.फिल्म 102 नॉट आउट में फिल्म में 75 साल के ऋषि कपूर के पिता का किरदार निभा रहे  अमिताभ बच्चन अब  केबीसी में 2018 में दूसरी बार स्क्रीन पर दिखेंगे. इस शो के निबंधन के लिए उन्होंने टीवी चैनल पर विज्ञापन शुरू कर दिया है.अमिताभ बच्चन ने शो के लिए उत्साह दिखाते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.’

Amitabh Bachchan

@SrBachchan

T 2822 – KBC registrations begin .. COME ONE COME ALL ..https://twitter.com/SonyTV/status/1001494172640202755 …

 

12:59 PM – May 30, 2018

4,736

755 people are talking about this

Twitter Ads info and privacy

कौन बनगा करोड़पति’ शो का रजिस्ट्रेशन 6 जून को शुरू होगा. ‘हॉट सीट’ तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन पहला कदम है. 6 जून से अमिताभ बच्चन हर रात 8:30 बजे एक सवाल पूछेंगे. कुल 14 सवाल पूछे जाएंगे.अगर आप इसमे भाग लेना चाहते हैं तो अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवालों के जवाब आप एसएमएस, केबीसी मोबाइल ऐप, आईवीआरएस या सोनी LIV के जरिए से दे सकते हैं. ये प्रोसेस 20 जून तक चलेगा.जो प्रतियोगी सबसे ज्यादा सवालों के सही जवाब देंगे, उन्हें ऑडिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

प्रतिभागियों को कौन बनेगा करोड़पति सीजन-10 में सेलेक्ट होने के लिए ऑडिशन में वीडियो टेस्ट देने की जरूरत होगी.वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म में अपना नाम, उम्र, लिंग और कॉन्टेक्ट डिटेल भरें. आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन किए जाने के बाद आपके ईमेल आईडी या मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.

यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ऊपर दी गई वेबसाइट या केबीसी ऐप के जरिए ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. किसी दूसरी फर्जी वेबसाइट या ऐप पर न जाएं. फर्जीवाड़ा से सावधान रहे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें: https://kbcliv.in/online-registration/

कौन बनगा करोड़पति के लिए ऑडिशन आम तौर पर पूरे देश के सभी मेट्रो शहरों में होते हैं.ऐसे भारतीय, जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो और उम्र 12 साल से अधिक हो, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Share This Article