वातावरण, वृक्ष व जल स्रोतों के संरक्षण के लिए हों संकल्पित: योगी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। शनिवार को ट्वीट करके उन्होंने कहा कि आज के अवसर पर हम सभी अपने वातावरण को स्वच्छ रखने, वृक्षों एवं जल स्रोतों के संरक्षण हेतु संकल्पित हों।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक स्‍वस्‍थ पर्यावरण ही पृथ्‍वी के असंख्‍य जीवों और मानवों को जीवन जीने योग्‍य वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्‍वयं और अपने मित्रों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रेरित करें एवं एक पौधा अवश्‍य लगाएं।  उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि आज के दिन हम सब संकल्प लें कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
Share This Article