सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड में स्थानांतरित बीडीओ सुनील कुमार सिंह का विदाई समारोह एवं नए बीडीओ का स्वागत समारोह अब विवाद में घिरने लगा है. दरअसल, चेवाड़ा में नव पदस्थापित बीडीओ मून आरिफ रहमान की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि चेवाड़ा प्रखंड में किसी तरह के संसाधनों की कमी नहीं है फिर भी बीडीओ मून आरीफ रहमान एक जन प्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख की निजी गाड़ी से स्वागत समारोह में पहुंचे.
समारोह के मंच पर प्रखंड के किसी शिक्षा विद या बुद्धिजीवी वर्ग को जगह नहीं दी गई. समारोह के मंच पर एक खास दल का ही कब्जा था. मंच पर जमुई जिला अंतर्गत अलीगंज के बीडीओ शमशेर अली की मौजूदगी हैरान करने वाली थी. आखिर अलीगंज बीडीओ किस हैसियत से मंच पर आसीन थे. अलीगंज बीडीओ का पैतृक निवास चेवाड़ा से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर अस्थामा गांव बताया जाता है और वह मंच से उतरते ही अपने सगे संबंधियों को नए बीडीओ से मिलवा कर अपने पद का दुरुपयोग करते नजर आए.
इस संबंध में शेखपुरा एवं जमुई जिला अधिकारी को पत्रचार के माध्यम से यह सवाल उठाने की बात लोजपा नेता ने कही है. साथ ही गजाली ने इस संबंध में शेखपूरा जिलाधिकारी एवं एसडीओ से भी संपर्क कर घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, घटना के संबंध में चेवाड़ा के नवनियुक्त बीडीओ मून आरिफ रहमान से मीडिया की टीम ने जब बात करना चाहा तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते दिखे.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट