कहाँ अचानक ‘गायब’ क्यों हो गए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से हजारों चमगादड़?

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव :वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के मदनपुर वन क्षेत्र के नौरंगिया से अचानक चमगादड़ों के गायब हो जाने से वन विभाग परेशान है.पिछले तीन दशक से चमगादड़ों का यह ईलाका सबसे बड़ा आशियाना बना हुआ था. वन विभाग द्वारा  नौरंगिया के भजनीकुटी इलाके को चमगादड़ों के अधिवास क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है. हजारों की संख्या में चमगादड़ यहां अपना बसेरा बनाकर रहते रहे हैं. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से चमगादड़ों ने अचानक अपना ठिकाना बदल दिया है.

कहाँ अचानक ‘गायब’ क्यों हो गए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से हजारों चमगादड़?

सिटी पोस्ट लाइव :वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के मदनपुर वन क्षेत्र के नौरंगिया से अचानक चमगादड़ों के गायब हो जाने से वन विभाग परेशान है.पिछले तीन दशक से चमगादड़ों का यह ईलाका सबसे बड़ा आशियाना बना हुआ था. वन विभाग द्वारा  नौरंगिया के भजनीकुटी इलाके को चमगादड़ों के अधिवास क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है. हजारों की संख्या में चमगादड़ यहां अपना बसेरा बनाकर रहते रहे हैं. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से चमगादड़ों ने अचानक अपना ठिकाना बदल दिया है.

वाल्मीकि रिजर्व के DFO गौरव ओझा के अनुसार भजनीकुट्टी क्षेत्र चमगादड़ का अधिवास क्षेत्र है. यहां पर लंबे समय से चमगादड़ रहते थे जो हाल के दिनों में अब यहां से ठिकाना बदल चुके हैं. चमगादड़ों के समूह ने क्यों यहां से पलायन कर दूसरे स्थान पर ठिकाना बना लिया है इसको लेकर वन विभाग मंथन कर रहा है. साथ ही चमगादड़ के नए अधिवास क्षेत्र पर भी वन विभाग अध्ययन कर सुरक्षा की रणनीति तैयार कर रहा है.

वन विभाग ने नौरंगिया के भजनीकुटी इलाके को चमगादड़ों के अधिवास क्षेत्र के रूप में विकसित किया है.इको टूरिज्म के रूप में विकसित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. बगहा-वाल्मीकिनगर के बीच सड़क किनारे चमगादड़ों के आशियाना को देखने के लिए पर्यटक रुकते रहे हैं. ऐसे में चमगादड़ों के ठिकाना बदल लेने के बाद पर्यटन के मानचित्र से इस स्थान के गायब होने खतरा उत्पन्न हो गया है.

Share This Article