सिटी पोस्ट लाइव: कल से 4 दिनों तक के लिए सभी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे, इसलिए अगर बैंक से जुड़े कोई भी ज़रूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें. दरअसल, कल यानी 13 मार्च सेकंड सेटरडे है और 14 मार्च को रविवार होने की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे. वहीं जानकारी के मुताबिक, 15 और 16 तारीख को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. दरअसल, यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 15 और 16 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे.
वहीं एसबीआई, पीएनबी, इलाहाबाद, केनरा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य सभी सरकारी बैंकों में काम नहीं होगा और इसके साथ भी एटीएम सुविधाएं भी प्रभावित रहेंगी. इस मामले बीईएफआई के महासचिव नवेंदु कुमार गुप्ता का कहना है कि, 13 मार्च की सुबह 11 बजे से शहर के आजाद पार्क से विशाल रैली निकाली जाएगी. स्टेशन रेलवे यूनियन ऑफिस पहुंचकर समाप्त हो जाएगी. वहीं खबर की माने तो, दो दिनों में चार सौ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. जिसके कारण बैंक के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.