टल गई है बैंकों की हड़ताल, 11, 12 और 13 मार्च को खुले रहेगें बैंक
सिटी पोस्ट लाइव : 11, 12 और 13 मार्च को होने वाली तीन दिनों की बैंक हड़ताल फिर्हाल टल गई है. समझौते के बाद ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने हड़ताल को वापस लेने का फैसला लिया है. 9 और 10 मार्च को होली है और ये हड़ताल 11, 12 और 13 मार्च को होने वाली थी यानी लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहनेवाला था.लेकिन अब हड़ताल के स्थगित हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी और वरीय उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद ने भी हड़ताल वापस लेने जानकारी दी है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर हड़ताल टल जाने की जानकारी दी है.उनके अनुसार आईबीए और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बीच वेतनमान को लेकर समझौता हो चूका है. शनिवार को वेतन पुनरीक्षण को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई है.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके तहत 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के अतिरिक्त विशेष भत्ते के मूल वेतन में जोडने हेतु एक छोटी कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है. साथ ही परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेन्टिव दिये जाने पर भी सहमति बनी है.लिहाजा 11, 12 और 13 मार्च को होने वाली बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है.