आज से पांच दिनों तक बंद रहेंगे बैंक,एटीएम पर भी पड़ेगा असर
सिटी पोस्ट लाइवः अगर आज आप बैंक से पैसा निकालकर कोई काम करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योकि आज से बैंक पांच दिनों तक बंद है. इसलिए पैसे अगले पांच दिनों तक सोचकर ही खर्च करें. सभी राष्ट्रीयकृत बैंक आज से बंद रहेंगे. 21 दिसंबर को अधिकारी और 26 दिसंबर को कर्मचारी व अधिकारी दोनों हीं हड़ताल पर होंगे. इस बीच सिर्फ 24 दिसंबर को एक दिन के लिए बैंक खुले रहेंगे. बैंक कर्मियों ओर अधिकारियों की इस हड़ताल का असर एटीएम पर भी पड़ेगा.
हड़ताल के बीच भी बैंक खुले रहेंगे. लेकिन बड़ी दिक्क्त यह है कि ज्यादातर एटीएम खाली पड़ जाएंगे क्यूंकि एटीएम के भरे जाने की कोई गारंटी नहीं है. जब इस बारे में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआइबीओसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि -“21 दिसंबर को अधिकारी हड़ताल पर हैं. केंद्र सरकार मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.” 26 को कर्मचारी संगठन की हड़ताल है. दोनों हड़ताल के बीच शनिवार-रविवार पडऩे से 22 और 23 दिसंबर को बैंक बंद रहेगा. 24 दिसंबर को बैंक खुले रहेंगे. क्रिसमस के कारण 24 दिसंबर हड़ताल से मुक्त है. 25 को क्रिसमस है. 26 को कर्मचारियों की हड़ताल है. 27 दिसंबर से बैंकों में कामकाज सामान्य हो पाएगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि -“देशभर के बैंक अधिकारी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं. अपने हक के लिए सरकार एवं प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कर्मचारी और अधिकारी संगठन अपनी मांगों के समर्थन में बिना कार्य बाधित किए प्रदर्शन कर चुके हैं.” बैंक अधिकारियों की लंबित मुख्य मांगें हैं- 11वां वेतन समझौता लागू हो, कोर व्यवसाय एवं एनपीए की वसूली में तेजी लाई जाए, कॉरपोरेट घराने के कारण एनपीए का भार नहीं बढऩे दिया जाए. नई पेंशन नीति समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए. बैंको के विलय एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के समायोजन पर रोक लगाई जाए. बैंक अधिकारियों पर हो रहे हमले एवं प्रहार जैसे घटनाओं में कमी के लिए सुरक्षा बढ़ाई जाए. बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कहना है कि -“हमने केंद्र सरकार को कई बार इस बारें में बताया लेकिन हमारी मांगों के तरफ ध्यान नही दिया गया.लेकिन अब हम सब अपनी मांगों को लेकर एकमत हैं.”
यह भी पढ़ें – तेजस्वी का ट्वीट-‘बिहार में थू-शासन है, जदयू ने लिखा-‘प्रवचन न दें शहाबुद्दीन को आइकाॅन मानने वाले