ग्राहक ,आपका स्वागत है ,30 अप्रैल को खुला रहेगा बैंक

City Post Live
सिटीपोस्टलाईव:सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन  बिहार में बैंकों के बंद रहने की खबर गलत है.इस दिन कोई अवकाश बैंक में नहीं रहेगा.30 अप्रैल को सभी बैंक खुले रहेंगे.1 मई को मजदूर दिवस के दिन बैंक बंद रहेगें . झारखंड सहित कुछ राज्यों बुद्ध पूर्णिमा पर बैंकों में अवकाश है लेकिन बिहार में बैंक खुले रहेगें .आज  29 अप्रैल को रविवार है. 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक खुलेंगे और फिर एक मई को मजदूर दिवस पर फिर अवकाश रहेगा.
सिटीपोस्ट से बातचीत में बिहार प्रोविंसियल बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने कहा कि झारखण्ड में बुद्ध पूर्णिमा के दिन बैंक बंद रहेगें लेकिन बिहार में खुले रहेगें.
Share This Article