बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बनाई ममता की सरकार : वसीम रिजवी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और फिल्म निर्माता वसीम रिजवी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पश्चिम बंगाल में निर्णायक भूमिका निभाते हुए ममता की सरकार बनाई है। वसीम रिजवी ने कहा कि कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद देश में एनआरसी लागू होना चाहिए। छोटे मदरसे बंद होने चाहिए। जिनको मदरसे में तालीम लेनी हो वह हाई स्कूल करके मदरसे में दाखिला लें। कुरान की वो आयतें जो कहीं न कहीं मतभेद पैदा करती हैं, उनका मस्जिद मदरसों से प्रचार बंद होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभी सभी ने पश्चिम बंगाल का चुनाव देखा। वहां सबसे ज्यादा बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठ किए हुए हैं। यह घुसपैठिए अपने मकसद के साथ यहां आए हैं, उन्होंने हिंदुत्व के खिलाफ ममता बनर्जी को मतदान किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जहां मुसलमानों का निर्णायक मत था, वह सारी सीटें ममता बनर्जी ने जीती हैं। यह मुसलमान किसी राजनीतिक दल के नहीं है। यह उन्हीं को वोट देते हैं जो भारतीय जनता पार्टी को हरा रहा होता है। यह अच्छे संकेत नहीं है, यह हिन्दुस्थान को बर्बाद करने के संकेत है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्थान के विकास और मजबूती के लिए सभी को एक होना पड़ेगा। कुछ पार्टियां खेला खेल रही हैं और हिन्दुस्थान में गृह युद्ध छेड़ने की कोशिश कर रही हैं।
Share This Article