जीत के साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 मुकाबले में भारत को दी पहलीबार पटखनी

City Post Live - Desk

जीत के साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 मुकाबले में भारत को दी पहलीबार पटखनी

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली में रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 7 विकेट से हरा दिया. इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए टी-20 मुकाबलों में भारत को पहली बार मात भी दी है. जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया की बेकार फील्डिंग, गेंदबाजी के साथ-साथ डीआरएस का गलत निर्णय भी रहा. टीम इंडिया ने ठीक मौके पर डीआरएस नहीं लिया व उसका एक रिव्यू ऋषभ पंत की गलती की वजह से बेकार हो गया. भारत की हार के बाद एक फैन ने क्रुणाल पंड्या व खलील अहमद को टीम में चुने जाने पर सवाल उठाए व इन दोनों को टी-20 में न खिलाए जाने की मांग तक कर डाली. कुछ लोगों ने तो बांग्लादेश के विरूद्ध बेकार डीआरएस लेने के लिए ऋषभ पंत को जमकर लताड़ा. वहीं मैदान पर लोग रिव्यू सिस्टम के लिए महेंद्र सिंह धोनी को याद करते भी दिखे.

बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश टीम के कैप्टन महमदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में ही ये लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने 43 गेंदों में आठ चौके व एक छक्के की मदद से 60 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. मैच में शानदार पारी के लिए रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत की तरफ से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल व खलील अहमद ने संयुक्त रूप से एक-एक विकेट लिए.

Share This Article