बाणसागर से छूटा ढाई लाख क्यूसेक पानी, पटना समेत कई शहरों पर बाढ़ का खतरा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई शहरों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. , बाणसागर से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ देने के बाद रोहतास जिले में बाढ़ का कहर शुरू हो गया है. सासाराम में सोन नदी के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाणसागर से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में पानी घुसने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. सोन नदी का वाटर लेवल लगातार बढ़ रहा है. सोन बराज से सोन नदी में छोड़ा गया 2.55 लाख क्यूसेक पानी ही बाढ़ की वजह माना जा रहा है.
राजधानी पटना पर भी एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पटना में गंगा का जलस्तर और बढ़ गया है. पटना में गंगा और सोन नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने से सहायक पुनपुन नदी भी उफान पर है. जिसका असर पटना सिटी के कई गांव में भी दिखने लगा है. जलस्तर बढ़ने से दीदारगंज थाना अंतर्गत खासपुर, सुकुलपुर, नत्था चक, हिरंदपुर और सोनामा सहित कई गांव में पुनपुन नदी का पानी घुस गया है. कई गांव में आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो चूका है.
बढ़ते जलस्तर से पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है. किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. हजारों एकड़ लगे फसल डूब चुके हैं. सड़कों पर चार फिट से ज्यादा पानी होने के कारण लोगों का आने जाने के लिए एक मात्र सहारा नाव बन चुका है. हालांकि जिला प्रशासन के सभी गांवों में जाने के लिए दो छोटी नाव की व्यवस्था की है. जिसपर भेड़ बकरियों की तरह जान जोखिम में डाल कर लोग सवारी करने पर मजबूर हैं.
गांव के लोगों ने बिहार सरकार से बाढ़ की त्रासदी से राहत की गुहार लगाई है. वहीं पटना से सटे दानापुर दियारा और मनेर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. हालांकि गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान से एक फिट नीचे बह रही है. फिर भी मनेर और दियारा के दर्जनों गांव के हजारों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. बाढ़ का पानी घरों में घुसने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना पड़ रहा है.लेकिन अभीतक राहत बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है.