कोरोना वायरस को लेकर लालू से मिलने पर पाबंदी, मायूस होकर लौटी मीसा भारती
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना वायरस के मद्देनजर रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को किसी भी व्यक्ति से मिलने पर रोक लगा दी गयी है। इस बीच अपने पिता से मिलने पहुंची बेटी व सांसद मीसा भारती को बिना मिले वापस जाना पड़ा ।
जेल प्रशासन की ओर से बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लालू से किसी को मिलने नहीं दिया गया है। शनिवार को लालू से जेल मैनुअल के तहत तीन लोग मिल सकते हैंं। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 19 मार्च से अगले आदेश तक मुलाकातियों को मिलने पर पांबदी लगा दी गयी है। उन्होंने बताया कि लालू की बेटी मीसा भारती भी लालू से मिलने पहुंची थी लेकिन उनहें भी मिलने नहीं दिया गया। तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है। फिलहाल अगले आदेश तक लालू से कोई मुलाकात नहीं कर सकता। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किये है।
शनिवार को लालू से मिलने रिम्स पहुंचने वालों में बड़ी बेटी व सांसद मीसा भारती, खगड़िया जिले के अलौली विधायक चंदन कुमार सहित अन्य लोग को मायूस होकर लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी जेलों में बंद कैदियों से परिजनों के मुलाकात पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। तब तक विडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिए लिमिटेड लोगों को मिलने की इजाजत दी जाएगी ।