बालिका गृहकांडरू विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सीएम नीतीश कुमार से चुप्पी तोड़ने की मांग
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आखिरी दिन आज मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड को लेकर विपक्ष ने फिर हंगामा किया और सीएम नीतीश कुमार से इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ने की मांग की। राजद विधायकों का कहना था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार लगातार चुप्पी साधे हुए हैं।
पाॅक्सो कोर्ट ने उन पर जांच की बात कही है तो फिर सीएम चुप क्यों है। राजद विधायक सह प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि कहीं ना कहीं कुछ है यही वजह है कि मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं उन्हें जवाब देना चाहिए क्योंकि मामला गंभीर है और बिहार की आधी आबादी से जुड़े इस मामले का जवाब सदन में जब तक मुख्यमंत्री नहीं देते हैं तब तक विपक्ष के लोग सदन नहीं चलने देंगे।