भागलपुर में बड़ा हादसा : पानी की तेज धार में बोलेरो-ऑटो बह गये, 7 लोग लापता

City Post Live

भागलपुर में बड़ा हादसा : पानी की तेज धार में बोलेरो-ऑटो बह गये, 7 लोग लापता

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में बाढ़ के पानी में एक बलेरो और ऑटो बह गए हैं. पानी के तेज बहाव का भयानक कहर भागलपुर के नवगछिया में जारी है. इसकी चपेट में दो वाहन आ गये हैं. एक बोलेरो और दूसरा ऑटो पानी की तेज धार में बह गये हैं. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई है.एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है. सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. हालांकि अब तक दोनों वाहनों का पता नहीं चल पाया है.

भागलपुर के नवगछिया में तेतरी कलबलिया धार के पास बुधवार की सुबह विक्रमशिला सेतु पथ की ओर जाने वाला पहुंच पथ अचानक लगभग 50 फीट ध्वस्त हो गया. यह पहुंच पथ तेतरी दुर्गा स्थान से छोटी परबत्ता होते हुए विक्रमशिला सेतु की ओर जाता है. पहुंच पथ के ध्वस्त होने से दोनों ओर के पानी का लेवल बराबर हो गया और बहाव ज्यादा तेज हो गया.एक बलेरो और एक ऑटो इसकी चपेट में आ गए. बोलेरो पर कई लोग सवार थे. ड्राइवर समेत सभी सवारों के पानी की तेज धार में बहे जाने की सूचना है. वहीं ऑटो पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. ऑटो पर सात लोग सवार थे.

उधर घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये. वहीं एसडीआरएफ की दो टीमें भी पहुंच गयीं. एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चल रही हैं. लेकिन अब तक वाहनों का पता नहीं चल पाया है.  नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नवगछिया इंस्पेक्टर लालबहादुर सिंह, नवगछिया बीडीओ कुंदन कुमार समेत जिले के तमाम अधिकारी वहां पहुंचे हुए हैं. लेकिन अबतक बलेरो और उसपर सवार लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है.

Share This Article