सिटी पोस्ट लाइव : जिले के कुचायकोट विधानसभा के जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने हथुआ स्थित अपने आवास से आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक किया। इस बैठक में सांसद आलोक कुमार सुमन एवम जिला जदयू अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल सहित कई नेता एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने जो बिहार के विकास के लिए काम किया है उसे जन जन तक पहुँचाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के पहले की सरकार के समय क्या होता था किसी से छिपा नही है। उन्होंने राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले अपहरण होता था तो पुलिस कही और खोजती थी और अपहरणकर्ता सीएम हाउस में रहता था. अब ऐसी बात नहीं है। वही उन्होंने अपने परिवार पर लगे आरोपों के जवाब में कहा कि मेरे भाई बिहार पुलिस में सेवा दिया करते थे, परंतु सरकार ने उन्हें अपराधी बनाया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार अपराधी बनाती थी परंतु हमारे नेता कहते है कि हम न किसी को बचाएंगे और न किसी को छिपाएंगे।