बाहुबली MLA अनंत सिंह की जेल में बिगड़ी तबीयत, भेजे गए पीएमसीएच

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बाहुबली MLA अनंत सिंह की जेल में तबीयत बिगड़ गई है. राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. विधायक (RJD MLA) अनंत सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक उन्‍हें पेट दर्द और सर्वाइकल पेन की शिकायत है.

पिछले कई दिनों से दर्द से परेशान अनंत सिंह को भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बेउर जेल से पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया. पीएमसीएच में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.सूत्रों के अनुसार इलाज के बाद उन्हें वापस बेऊर जेल ले जाया जाएगा.

डॉक्टरों ने जांच के बाद अनंत सिंह को आराम करने की सलाह दी है. पटना की बेउर जेल में बंद अनंत सिंह की पहचान बिहार के बाहुबली विधायक के तौर पर होती है. पिछले साल हुए चुनाव में अनंत सिंह ने मोकामा सीट से चुनाव लड़ा था और राजद के टिकट पर जीत भी हासिल की थी. अनंत सिंह फिलहाल अपराध से जुड़े मामले में पटना की बेउर जेल में बंद हैं.

Share This Article