बाहुबली अनंत सिंह के लाडले ने विवेका पहलवान को फिर पछाड़ा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बाहुबली विधायक अनंत सिंह भले जेल में हैं लेकिन उनका घोडा उनके नाम को आगे बढ़ा रहा है.अपने घोड़े की वजह से वो हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.इसबार भी जहानाबाद में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता में उनका लाडला घोड़ा फर्स्ट आया है.तीन राउंड की इस प्रतियोगिता में विधायक के घोड़े ने प्रथम स्थान हासिल किया. लाडला घोड़े पर इस्माइल खान सवार थे. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बिहार केसरी और अनंत सिंह के भाई विवेका पहलवान का घोड़ा बागी रहा. वहीं, तीसरे स्थान पर एक साथ तीन घोड़े पहुंचे थे.

जेल से जब अनंत singh बाहर रहते हैं तो उनकी अदावत बिहार केसरी अपने चचेरे भाई विवेका पहलवान से चलती रहती है और जब वो जेल में रहते हैं तो उनका घोडा विवेक पहलवान के घोड़े का मुकाबला करते रहता है.इसबार विवेका पहलवान का घोड़ा बागी रहा जिस की सवारी शंभू यादव ने की. तीसरे स्थान पर एक साथ तीन घोड़े पहुंचे जिसमें पहला घोड़ा महुआ के रहने वाले शक्ल राय का था, दूसरा घोड़ा पटना के रहने वाले रुदल गोप का था. जबकि तीसरा घोड़ा गया के रहने वाले बबलू मुखिया का था. सभी विजेताओं को ट्रॉफी और इनाम देकर सम्मानित किया गया.

जहानाबाद में पहली बार आयोजित हुई इस घोड़ा रेस प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.दूर-दराज से क्षेत्रों से भी लोग इस प्रतियोगिता को देखने के लिए पहुंचे थे. पूरा मैदान दर्शकों से भरा पड़ा था. लोगों के लिए यह आयोजन बेहद खास था इसलिए कई लोग इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता देखने के लिए आस-पास के पेड़ों पर भी चढ़े हुए थे.इस प्रतियोगिता में पटना के अलावा मोकामा, गया, नालंदा, छपरा, डेहरी-ऑन-सोन, आरा से भी घोड़े आए थे. प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विशाल कुमार द्वारा किया गया था. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी निरंजन कश्यप उर्फ प्रिंस एवं राजीव नयन उर्फ राजू सिंह ने प्रतियोगिता में का उद्घाटन किया था.

Share This Article