बागमती की उफान से दरभंगा समस्तीपुर रेल लाइन को खतरा, लाखों लोग प्रभावित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. दरभंगा जिला (Darbhanga District) में बागमती नदी (Bagmati River) के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से नदी के आसपासके इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बढ़े हुए जलस्तर (Water level) ने रेल परिचालन को भी बाधित कर रखा है.दरभंगा हायाघाट प्रखंड के हायाघाट स्टेशन के करीब बागमती का तांडव नजर आ रहा है.हायाघाट स्टेशन के समीप रेल पुल संख्या 16 पर बाढ़ के पानी का दबाब होने के कारण पहले से ही दरभंगा-समस्तीपुर रेल का परिचालन ठप है. यहां 24 जुलाई से ही रेल परिचालन बंद है और बाढ़ का पानी समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है. अब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे रेल की पटरी पर भी पहुच गया है.

हायाघाट रेल पुल 16 पर पानी का और दबाव बढ़ गया है. बाढ़ का पानी रेल पटरी से अगर जल्द नहीं उतरा तो बाढ़ का पानी रेल पटरी को भी क्षतिग्रस्त कर सकता है. रेल लाइन को बचाने के लिए रेलकर्मी रेल की पटरी पर रेत से भरे बोरे रखकर पानी को आगे बढ़ने से रोकने में जुटे हैं. रेल पटरी पर पानी आने से अब उनलोगों की चिंता बढ़ गई है जो पहले ही बाढ़ के कारण अपना घर छोड़ इन रेल की पटरियों पर अपना आशियाना बना कर रह रहे थे.

समस्तीपुर के बीच ट्रेन परिचालन पूर्ण रूप से बंद हो गया है. इस रास्ते जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सहित चार ट्रेनों का रूट अगले आदेश तक परिवर्तित कर दिया गया है. अब ये सभी ट्रेनें सीतामढ़ी होकर जा रही हैं. वर्तमान स्थिति में दरभंगा सीतामढ़ी रेलखंड में अभी कोइ खतरा नहीं है. परिचालन चालू है. पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए अभी कुछ दिनों के लिए दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड का चालू होना संभव नहीं दिखता है.

दरभंगा रेल के सहायक इंजीनियर दिलीप कुमार ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि रेल पुल पर पहले से ही बाढ़ के पानी का दबाब था. अब रेल की पटरी पर भी पानी आ गया है. इस हालात का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है. इन सारी स्थितियों पर रेलवे की नजर है.बाढ़ से लाखों लोग तबाह तो है ही साथ ही रेल लाइन और सड़क मार्ग बाधित हो जाने से संकट और भी गहरा गया है.राहत बचाव कार्य चलाने में भी प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Share This Article