महिला IAS अफसर के बिगड़े बोल- फ्री देना पड़ेगा निरोध.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना में बच्चियों की अवेयरनेंस के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में ये कहकर सबको हैरान कर दिया कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा.दरअसल, एक वर्कशॉप में एक लड़की ने पूछा कि क्या सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती. इसके जवाब में एक सीनियर महिला IAS अधिकारी ने कहा कि इस मांग का कोई अंत है. ’20-30 रुपए का सैनिटरी पैड दे सकते हैं. कल को जींस-पैंट दे सकते हैं. परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं?’जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा.

मंगलवार को ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था.वर्कशॉप का मकसद लैंगिक असमानता मिटाने वाली सरकारी योजनाओं से बच्चियों को वाकिफ कराना था, लेकिन जब बच्चियों ने महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा से इन्हीं योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे तो उन्हें अजीबो-गरीब जवाब मिले. इससे वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे सभी लोग स्तब्ध रह गए.

Share This Article