खत्म हुआ विवाद : आपत्तिजनक ट्प्पिणी के लिए आजम खान ने रमा देवी से मांगी माफी

City Post Live - Desk

खत्म हुआ विवादः आपत्तिजनक ट्प्पिणी के लिए आजम खान ने रमा देवी से मांगी माफी

सिटी पोस्ट लाइवः सपा सांसद आजम खान और बीजेपी सांसद रमा देवी के बीच का विवाद अब खत्म हो गया है। आजम खान ने रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनकी फजीहत बढ़ गयी थी। आजम खान से माफी की मांग हो रही थी। रमा देवी ने तो आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी लेकिन अब खबर है कि आजम खान ने अपनी गलती के लिए रमा देवी से माफी मांग ली है। आजम खान अखिलेश यादव के साथ लोकसभा अध्यक्ष के चेंबर में पहुंचे आजम खान ने रमा देवी के सामने खेद जताते हुए कहा है कि मेरी भावना गलत नहीं थी।

हालांकि सभी मेरे आचरण के बारे में जानते हैं लेकिन इसके बावजूद अगर आसन को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं। लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आसन पर बैठी बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर विवादित टिप्पणी करने के बाद आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई थी।

Share This Article