CM के दरबार में अपने बच्चे को लेकर पहुंचे आयांश के माता-पिता, 10 करोड़ की अभी भी है जरूरत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर सोमवार को जनता दरबार आयोजित की जाती है. सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी फ़रियाद को लेकर सीएम के पास पहुंचे हैं. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि, गंभीर बीमारी से जूझ रहा नन्हे आयांश के माता-पिता उसे लेकर जनता दरबार में पहुंचे हैं. इस दौरान आयांश के माता-पिता ने आवास के बाहर चादर बिछाकर बैठ गए हैं. उन्होंने एक पोस्टर भी लगाया है.

वहीं, उस पोस्टर पर लिखा था, ‘मैं जीना चाहता हूं’. आयांश के माता-पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगायी है. आयांश के पिता का कहना है कि, ‘एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयांश को बुलाकर मिल ले, उसके बाद वह समझ जाएंगे. यदि 10-20 लाख खर्च करने की बात होती तो पीछे नहीं हटते, लेकिन बात 16 करोड़ की है. अपना पूरा जीवन भी दे देंगे तो 16 करोड़ नहीं जुटा पाएंगे.

आयांश के लिए मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार लगायी है. बता दें कि, नन्हे आयांश को स्पाइनल मस्कुलर स्ट्रॉफी की बिमारी है और इसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की ज़रुरत है. वहीं, नीतीश कुमार के जनता दरबार में उसके इलाज के लिए पैसों की गुहार लगायी है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार के तरफ से अब तक किसी तरह की प्रक्रिया सामने नहीं आई है.

Share This Article