सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो महंगाई पहले ही डायन की तरह खाए जा रही है, ऊपर से बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम भी जेब पर भारी पड़ रही है. इतना ही नहीं बढ़ते कीमतों के कारण अब राजधानी में ऑटो का सफर भी मंहगा हो गया है. वह भी लगभग 30 प्रतिशत. यानी औसतन हर रूट पर चलने वाले ऑटो का किराया पहले से 3 रुपए अधिक देना होगा. इस बाबत डीटीओ पटना की ओर से ऑटो के बढ़े हुए किराये को लेकर एक लेटर भी जारी कर दिया गया है.
पटना के अधिकांश रूट में बढ़ा हुआ किराया आज से लागू हो जाएगा. हालांकि अभी भी कुछ ऑटो चालक यात्रियों से बढ़ा हुआ भाड़ा नहीं वसूल रहे. ऑटो चालकों का कहना है कि वो कल यानी मंगलवार से बढ़ा हुआ किराया लोगों से लेंगे. राहत वाली बात ये है कि नया रेट केवल ऑटो के लिए ही आया है यानी बसों से यात्रा करने वालों को फिलहाल अभी राहत है. विभाग ने बसों के किराये में कोई वृद्धि नहीं की है. साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए पटना में सभी प्रमुख रूटों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है.
बता दें हनुमान नगर से पटना जंक्शन पहले 12 रूपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 15 रुपया हो गया है. इसी तरह कंकड़बाग से पटना जंक्शन पहले 10 अब 13, पटना जंक्शन से बोरिंग रोड़ पहले 12 अब 14, राजापुर पुल से पटना जंक्शन पहले 14 अब 16, पटना जंक्शन से पाटलिपुत्रा पहले 17 अब 19 रूपये देने होंगे. यानि औसतन हर रूट में 3 से 2 रूपये किराए देने होंगे. जाहिर है बढ़े हुए किराए से आम लोगों की जेब पर कुछ और बोझ बढ़ गया है.