औरंगाबाद जा रही बस पलटी, दर्जनभर लोग घायल, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी

City Post Live - Desk

औरंगाबाद जा रही बस पलटी, दर्जनभर लोग घायल, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. रफ़्तार के कहर में लगातार लोगों की जिंदगियां छीन रही है. बता दें सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीँ एकबार फिर पटना जिले के बिक्रम में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. पटना से औरंगाबाद जा रही बिहार राज्य परिवहन निगम की बस बिक्रम थाना क्षेत्र स्थित मंझौली गांव के पास सड़क किनारे गड्डे में पलट गई. इस दुर्घटना में हालांकि किसी की मौत तो नहीं लेकिन दर्जनों लोगों को चोटें आई है. साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

बताया जाता है कि बिक्रम के मंझौली में सरकारी बस ने एक महिला को धक्का मारते हुए अनियत्रित होकर रोड के चाट में पलटी मार दिया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण दौड़े और बस में चीख पुकार मचा रहे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया. साथ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर स्थानीय थाने को दी. जिसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि तबतक स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को उस रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहनों से निजी हॉस्पिटल भेजवाने में भी जुट गए.

Share This Article