‘कुशवाहा’ के अनशन पर अटैक, शिक्षा मंत्री बोले-‘तब तो काम किये नहीं, अब टाइमपास कर रहे हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा सुधार को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने ‘शिक्षा सुधार नहीं तो जीना बेकार’ का नारा दिया है। उपेन्द्र कुशवाहा के अनशन पर अब बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने अटैक किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा को जब काम करना था तब तो किये नहीं अब टाइम पास कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के अनशन पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने अनशन को बताया बेवजह करार दिया है और उनपर दिखावा करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, जब काम करना था तब नहीं किए और अभी टाइमपास कर रहे हैं.अनशन खत्म करवाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका अनशन ही गलत है, मैं भला क्यों जाऊंगा अनशन तोड़वाने? कोई बात थी तो मिलकर कहना चाहिए. वहीं बीजेपी के सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कुशवाहा के धरने पर कहा कि उन्हें शिक्षा सुधार को लेकर के धरने पर बैठने की जरूरत नहीं क्योंकि कुछ दिन पहले वह हमारे साथ जब थे और वे खुद शिक्षा मंत्री थे.डॉ ठाकुर ने उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए में वापस आने के सवाल पर कहा कि वह पहले हमारे साथ थे अब उन्हें एनडीए में वापसी के लिए खुद मेहनत करनी पड़ेगी. इतना जरूर है कि वह पहले एनडीए के हिस्सा थे.