निशाने पर हैं कन्हैया कुमार, अब कटिहार में भी हो गया है हमला, फेंके जूते-चप्पल.
सिटी पोस्ट लाइव :नागरिकता संशोधन को लेकर जन सभायें करना जेएनयू (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और लेफ्ट के नेता कन्हैया कुमार (Left Leader Kanhaiya Kumar) के लिए मुश्किल होता जा रहा है. उनके काफिले पर लगातार हमले हो रहे हैं.एकबार फिर से उनके काफिले पर बिहार में फिर से हमला हुआ है. घटना कटिहार (Katihar) की है जहां कन्हैया के काफिले पर जूते-चप्पल से हमले किए गए. कन्हैया के काफिले पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वो कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में सभा करने के बाद भागलपुर जा रहे थे.
शहीद चौक के पास लोगों ने कन्हैया के विरोध में पहले तो पोस्टर लगाया फिर नारे लगाए इसके साथ ही उनके काफिले पर जूते चप्पल भी फेंके. कन्हैया के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ियों के काफिले को हमलावरों के बेच से निकाल लिया. गौरतलब है कि एनआरसी और सीए के खिलाफ कन्हैया आज प्रदर्शन के लिए कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम पहुंचे थे जहां उन्होंने जनसभा की थी. बिहार में हाल के दिनों में यह पहला मामला नहीं है जब लेफ्ट के नेता कन्हैया कुमार या फिर उनके काफिले पर हमला किया गया हो.
सुपौल में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया था. इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर का सिर फट गया, जबकि कन्हैया कुमार भी घायल हो गए थे. एक सभा करके सहरसा जा रहे कन्हैया पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया था. घटना सदर थाना के मल्लिक चौक की थी. इस हमले के दौरान गाड़ी के कांच टूट गए साथ ही गाड़ी चला रहे ड्राइवर का सिर फट गया था. पत्थरबाजी की घटना में कन्हैया भी घायल हो गए थे.