ललन सिंह को JDU की कमान सौंपने पर हर्ष का माहौल, विधायक ने सीएम के लिए कही बड़ी बात

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। जदयू कार्यकर्ताओं ने आज एक दूसरे को रंग आबीर लगाकर तथा मिठाई खिलाकर तथा आतिशबाजी कर जश्न मनाया है । मौके पर मौजूद युवा जदयू के कार्यकर्ता ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए ।

इस मौके पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की छवि एक विकास पुरुष के रूप में उभर कर आई है अभी तरह तरह की बयानबाजी करके लोग उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास जरूर कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सामने लाकर यह साबित कर दिया कि नीतीश कुमार की नजर में जाति धर्म का कोई मतलब नहीं है, वह सिर्फ पार्टी एवं राज्य तथा देश के हित में सोंचते हैं।

आने वाले दिनों में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में सामने रहेंगे तथा नीतीश कुमार के ही मार्गदर्शन में ही आगे भी रणनीति तैयार की जाएगी । मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ने कहा कि ललन सिंह शुरू से नीतीश कुमार के साथ रहे हैं ललश सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से संगठन और मजबूत होगा और बिहार विकास के रास्ते पर और आगे बढ़ेगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article