सिटी पोस्ट लाइव : अंतिम सफ़र पर निकले अटल बिहारी वाजपेयी, एक झलक के लिए उमड़ा जनसैलाब. बीजेपी मुख्यालय से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू हो गयी है. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बीजेपी मुख्यालय के बाहर जनसैलाब उमड़ पड़ा है. हर उम्र और वर्ग के लोग अपने लोकप्रिय नेता को आखिरी बार देखने को बेचैन है. जिंदगी को जी भर जीने का उनका जज्बा उनके विरोधियों को भी उनका कायल बना देता था. आज नई दिल्ली के स्मृति स्थल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं और अटल जी के लिए नारे लगाए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि आज शाम के 4 बजे स्मृति स्थल में वाजेपयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. स्मृति स्थल के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. एसपीजी को भी तैनात किया गया है. स्मृति स्थल राजघाट से बिल्कुल करीब है. स्मृति स्थल में वाजपेयी का स्मारक बनाने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन दी गई है. राष्ट्रीय स्मृति स्थल में ही पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा और के आर नारायणन की भी समाधि है.
गौरतलब है कि गुरुवार शाम 5:05 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौर पड़ी. अटल जी करीब 9 हफ्ते से AIIMS में भर्ती थे. बुधवार 15 अगस्त को उनकी तबियत अचानक काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद देश भर से नेताओं का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया था. वहीँ उनके निधन के बाद देश में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. देश में आगामी 22 अगस्त तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.इस शोक की घडी में कई ऐसे दिग्गज राजनेता जिसे वाजपेयी जी ने राजनीति के गुर सिखाएं उन्होंने अपनी भावनाओं को प्रकट किया. उन्हीं में से एक भारत के प्रधानमंत्री जिन्हें अटल जी राजनीति का ककहरा सिखाया, जरुरत पड़ी तो पीठ थपथपाया, और गुरु होने के नाते राजधर्म भी सिखाया.
यह भी पढ़ें – बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक, सभी ने अटल जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि