पंच तत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :पंच तत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को शुकवार शाम राष्‍‍‍‍‍‍ट्रीय स्‍मृति स्‍थल पर हिंदू रीति रिवाज के साथ मुखाग्नि दे दी गई.उनकी चिता को दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी. दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास से सुबह उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया गया था.इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

 

उनके अंतिम दर्शन की लालसा लिये हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर खड़े रहे. वहीं बड़ी संख्या में लोग उनके वाहन के साथ-साथ चले. गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में वाजपेयी ने अंतिम सांस ली. अटल जी के पार्थिव शरीर को कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास से सुबह 11 बजे दीन दयाल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय लाया गया था,  जहां बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी मौजूद थे. इसके बाद से यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली गई.

 

आपको बता दें कि उनके निधन के बाद देश में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. देश में आगामी 22 अगस्त तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.बिहार में सात दिनों के राजकीय शोक के साथ ही शुक्रवार 17 अगस्त को सार्वजानिक अवकाश की भी घोषणा की गई है. बिहार के साथ ही दिल्ली में भी शुक्रवार को सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और अन्य संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

Share This Article