78 साल की उम्र में हो गया 15 साल की लड़की से प्यार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एक किसान 78 साल तक अविवाहित रहा.लेकिन अचानक उसकी मुलाक़ात 3 साल पहले कागायन प्रांत में एक डिनर पार्टी के दौरान लड़की से हुई. 15 साल की लड़की को 78 0 साल बड़े शख्स से प्यार हो गया. दोनों 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे. फिर शादी करने का फैसला कर लिया. खास बात यह है कि इस रिश्ते के लिए दोनों के परिवारवाले भी राजी हो गए. एक रिश्तेदार ने कहा कि दोनों को विशुद्ध प्यार ने मिलाया है. इस शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले भी राजी हुए उसके बाद इस्लामिक रीति रिवाज से दोनों की शादी हो गई.

रशद मैंगाकोप फिलीपींस का है. रशद के भतीजे ने बताया कि यह अरेंज मैरिज नहीं थी. उन दोनों को विशुद्ध रूप से प्यार ने मिलाया है. द मिरर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 78 साल के रशद की यह पहली शादी है .रशद का कहना है कि इससे पहले ना ही उन्हें किसी से प्यार से हुआ था ना ही उनकी शादी हुई थी. वहीं, हलीमा का भी यह पहला प्यार था. उन दोनों ने कपल की तरह खुशी से पूरे तीन साल बिताए. इसके बाद दोनों ने 25 अगस्त को इस्लामी समारोह में शादी करने का फैसला कर लिया.

Share This Article