विधानसभा चुनाव की गाइडलाइन तैयार, कभी भी EC कर सकता है जारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) करवाने की तैयारी में चुनाव आयोग जी-जान से जुटा है.हर जिले के डीएम एसपी तैयारी में जुटे हैं.सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग (Election commission) आज कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर सकता है. आयोग के सूत्रों के अनुसार आज इस मुद्दे को लेकर अहम बैठक हुई है. गाईडलाईन बनकर तैयार है. आज की मीटिंग के बाद कभी भी यह जारी किया जा सकता है. गौरतलब है  कि चुनाव आयोग ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गाइडलाइंस फ्रेम करने के लिए आज तक का समय दिया था. गाइडलाइंस की आयोग की अनुमति मिल चुकी है.

आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए विचारों और सुझावों पर विचार किया.उसके बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों और सिफारिशों पर भी विचार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेश में चुनाव करवाए जाने को लेकर अब बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने भी प्रोटोकॉल से जुड़ी गाइडलाइन को अंतिम रूप दे रहा है. बताया जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव के लिए जारी गाइडलाइंस जल्दी ही  भेज दी जाएगी.इससे पहले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने विधानसभा सीटों से सम्बंधित तमाम जानकारियाँ ले ली है.माना जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक प्रदेश में चुनाव कराए जा सकते हैं.

बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा. सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग नवम्बर के प्रथम सप्ताह में ही दो चरणों में चुनाव करवा सकता है.हालांकि आरजेडी का कहना है कि बिहार में दो फेज में चुनाव संभव नहीं है.लेकिन अगर फिर भी चुनाव आयोग ऐसा करता है तो आरजेडी इसके लिए तैयार है.कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि पार्टी की तरफ़ से चुनाव की तैयारी है. चुनाव आयोग की तरफ़ से तिथि की घोषणा के बाद हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे. हालांकि हमने चुनाव आयोग से मांग की थी कि आज बिहार की स्थिति चुनाव की नहीं है इसीलिए चुनाव फ़िलहाल टाला जाए.

तारिक अनवर ने कहा कि एलजेपी ने भी ऐसी ही मांग की थी. लेकिन, लगता है जेडीयू-बीजेपी के लिए उपयुक्त समय है. उनको लगता है चुनाव जीतने की स्थिति में होंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज लोगों की जान बचाना ज़्यादा महत्वपूर्ण है. लेकिन लगता है चुनाव आयोग विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है.आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि एक डायनमिक राजनीतिक दल हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है. हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन लोग कितने तैयार हैं. अगर हेल्थ इंश्योरेंस का कवर वोटिंग कर्मचारी और सुरक्षा अधिकारी को मिलता है तो वोटर को भी मिले. एक बूथ पर 250 से ज़्यादा वोटिंग न हो.

Share This Article