सिटी पोस्ट लाइव : कल गुरुवार को लालू यादव की पार्टी आरजेडी का 21वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है . पार्टी के पोस्टरों में पहली बार लालू की बहू ऐश्वर्या की तस्वीर नजर आ रही है. सबसे ख़ास बात ये है कि इस पोस्टर से तेजप्रताप यादव का नाम गायब है और उनकी पत्नी ऐश्वर्या की तस्वीर को प्रमुखता के साथ पस्टर पर लगाया गया है. स्थापना दिवस के लिए जारी हुए आमंत्रण पत्र में ऐश्वर्या के पति और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप का नाम गायब है. दरअसल, ये पोस्टर आरजेडी के टेक्नीकल सेल के प्रदेश महा-सचिव नसीम अख्तर ने लगाया है. जब उनसे पूछा गया कि तेजप्रताप यादव की जगह उनकी पत्नी की तस्वीर आपने क्यों लगा दी तो उनका जबाब था कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा था कि ऐश्वर्या भाग्यशाली है. महा-लक्ष्मी है ,फिर उनको जगह पार्टी में भी मिलनी चाहिए .
इसे लेकर जेडीयू और बीजेपी ने तेज प्रताप पर तंज कसा है. तेज प्रताप का नाम आमंत्रण पत्र में नहीं होने पर भाजपा का कहना है कि ये परिवार की राजनीति है. लालू यादव अब सक्रिय राजनीति से दूर होते जा रहे हैं. लालू यादव के विरासत को लेने के लिए दोनों भाइयों में होड़ मची है. तेजप्रताप को जो सम्मान पार्टी में मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है. तेजप्रताप की पीड़ा सामने आ रही है. लालटेन की लौ अब बुझने वाली है. आमंत्रण पत्र में तेज प्रताप का नाम नहीं होने पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि उनके साथ स्वभाविक न्याय हुआ है. वे नीतीश चाचा नो एंट्री का पोस्टर चिपका रहे थे. राजद में ही अब उनकी नो एंट्री हो गई है. इस मामले पर हमें कुछ नहीं कहना है. परिवार की राजनीति है परिवार समझे.
दूसरा बड़ा मामला ये है कि आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में तेज प्रताप का नाम नहीं है. आमंत्रण पत्र में लिखा है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 05 जुलाई को राजद का स्थापना दिवस पार्टी के राज्य कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समारोह का उद्घाटन करेंगे. समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, कांति सिंह, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, बुलो मंडल सहित अन्य सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहेंगे.
विपक्षी पार्टियों को जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी और और आरएसएस के लोग भ्रम फैला रहे हैं. हर पोस्टर-बैनर में मेरा फोटो लगा है. मैं कल पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होऊंगा. पार्टी हमारी है. दोनों भाई में किसी प्रकार का विवाद नहीं है. कल मैं फिर मंच से भगवान कृष्ण की तरह शंखनाद करूंगा. मेरा भाई अर्जुन है.निमंत्रण पत्र में मेरा नाम रहे या न रहे क्या फर्क पड़ता है. पार्टी हमारी है और पार्टी में हमारे लोग हैं, मुझे किनारे करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. पार्टी के स्थापना दिवस पर हमने पूरी तैयारी की है. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को कैसे सम्मान देना है, इसकी पूरी प्लानिंग हमने की है.कार्यक्रम में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.