पटना के डाक बंगला चौराहे पर आशा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में हड़ताल का दौर ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है.आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर धरना एवं प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी बीच आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल जारी है. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार के अलग—अलग जिलों में प्रदर्शन जारी है. आज इसका असर भी पटना में देखने को मिला है. पटना में भी आज आशाकार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रही आशाकार्यकताओं ने सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें आज पटना में कारगिल चौक से लेकर डाकबंगला चौराहे तक आशा कार्यकर्ताओं ने मार्च कर अपना विरोध जताया है. ये आशा कार्यकर्ता अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. आशा कार्यकताओं की मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये. साथ ही इनकी मांग है कि इन आशा बहनों को 18 हजार रूपये वेतन दिया जाय.
इन आशा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन केवल पटना में ही नहीं देखने को मिला.बल्कि समस्तीपुर में भी इन आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इन आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल में जाने के कारण स्वास्थ्य सेवा भी प्रखंड स्तर के अस्पतालों में बाधित हो रही है. इनका ये भी आरोप है कि -“हमलोगों का कमीशन भी दुसरा कोई ले जाता है. हमलोगों को एक सम्मानजनक वेतन मिलनी चाहिए.” इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में भी आशा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहीं हैं और मेंमीनापुर प्रखंड कार्यालय के सामने आशा कार्यकताओं ने सड़क को जाम कर दिया है. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि -“वह लगातार हड़ताल पर हैं लेकिन ना तो बिहार सरकार और ना ही जिला प्रशासन उनकी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई कर रही है। अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो 27 दिसंबर को रेल ट्रेक को जाम किया जाएगा.”
यह भी पढ़ें – बिहार में लुढ़का पारा, 26 दिसंबर के बाद राज्य में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Comments are closed.