सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में 24 विधान परिषद् की सीटों के लिए हो रहे चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) भी अपनी ताकत आजमाएगी. एआइएमआइएम के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि एमएलसी की 24 सीटों के साथ ही वे बोचहां विधानसभा में भी अपने प्रत्याशी उतारेंगे.ओवैसी की एआइएमआइएम के चुनाव में उतरने से लड़ाई दिलचस्प हो जाने की उम्मीद है.
स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर पहले से ही महागठबंधन और NDA के बीच घमाशान जारी था.NDA ) में जदयू-भाजपा के बीच समझौता होने से एनडीए के सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी नाराज हैं. रविवार को उन्होंने कहा कि अगर चार सीटें नहीं मिलीं तो वे 24 पर अपने प्रत्याशी उतार देंगे. बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी तो पहले से भी कुछ मसलों को लेकर भाजपा से नाराज चल रहे हैं.
अब एमएलसी चुनाव में हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने भी भाग्य आजमाने का ऐलान कर दिया है. एआइएमआइएम के बिहार अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा है कि एमएलसी की 24 सीटों के साथ ही वे बोचहां विधानसभा में भी अपने प्रत्याशी उतारेंगे.लेकिन एनडीए उन्हें अब बोचहां सीट देने को तैयार नहीं है. ऐसे में एआइएमआइएम अगर यहां से लड़ती है तो सहनी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी होगी.गौरतलब है कि सहनी लगातार लालू-तेजस्वी की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बोचहां सीट के लिए उनकी ये तारीफें कितनी काम आती हैं. सहनी पहले ही यूपी में भाजपा और जदयू से अलग जाकर अकेले 165 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं