भीषण ठंड में ठिठुरते राहगीर और सड़क किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलाव का प्रबंध

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भीषण ठंड में ठिठुरते राहगीर के लिए आग ही सहारा है. पछुआ हवा ने शरीर से आत्मा तक में कंपकंपी पैदा कर दे रही है. शाम होते ही शहर में सन्नटा छा जाता है. खासकर वंचित लोग जो सड़क किनारे अपना रात गुजारते या आम राहगीर जो आवश्यक कार्य से बाजार में चलते हैं. उनके लिए अलाव अमृत के समान है।

इसी को देखते हुए वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष शम्भू कुमार ने शहर के दो जगह अलाव का प्रबंध किया है. शम्भू कुमार ने कहा सामाजिक दायित्व के तहद 2005 से हर साल शहर में अलाव की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा समाज हमको यश, प्रतिष्ठा , सब कुछ देता है अगर समाज की भलाई उसके सहूलियत के लिए कुछ किया जा सके तो आत्मसंतोष मिलता है ।

जब तक शीतलहर की मार रहेगी हर दिन दोनों स्थान पर अलाव जलेगा । सरकार और प्रशासन की अपनी व्यवस्था है लेकिन समाज के लोग अगर आगे आते हैं तो उसका वैशिष्ट्य बढ़ जाता है। इस अलाव की व्यवस्था से लोगों को राहत मिल रही है। जबकि नगर निगम के द्वारा अब तक शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article