सेना ने संभाली पटना के ईएसआइसी अस्‍पताल की कमान, 50 बेड पर हो रहा इलाज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आर्मी मेडिकल कॉर्प टीम ने बिहटा के ईएसआइसी अस्पताल की कमान संभल ली है.कमान संभालने के बाद कोविड वार्ड में बेड बढ़ाने को लेकर चिकित्सकों व प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक में आर्मी कमांडर ने कहा कि जल्द 200 बेड वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा के साथ  उपलब्ध होगें.शनिवार को आर्मी के 11 चिकित्सकों सहित 25 पैरा मेडिकल स्टाफ ने अस्पताल में योगदान दे  दिया है. ईएसआइसी अस्‍पताल में ड्यूटी कर रहे आइजीआइएमएस के छह डॉक्‍टरों को सोमवार से लौटने को कह दिया गया है.

आर्मी अफसरों का यह भी कहना है कि इस अस्‍पताल में राज्‍य सरकार और ईएसआइसी के मेडिकल स्‍टाफ भी सेवा देते रहें, क्‍योंकि उनके पास इतने बड़े स्‍टाफ के लिए पर्याप्‍त मानव बल उपलब्‍ध नहीं है. कोरोना के बढ़ते मरीजों के लिए अस्पताल में तत्काल सुविधा बढ़ाने की जरुरत है.

आर्मी कमांडर प्राप्ति श्री ने बताया कि  फिलहाल आर्मी के 11 चिकित्सक व 25 पैरा मेडिकल स्टाफ पहुंच चुके हैं. अभी अस्पताल में उपलब्ध 50 बेड को सुचारू रूप से चलाया जाएगा. जल्द इसे 200 बेड का किया जाएगा. अस्पताल में 150 वेंटिलेटर बेड की सुविधा है और अन्य सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा है. बहुत जल्द आर्मी व डीआरडीओ, ईएसआइसी आपसी सामजंस्य स्थापित बेड बढ़ाए जाएंगे.

गौरतलब है कि कोविड से प्रतिदिन हालात बिगड़ती चली जा रही है. गंभीर रोगियों को भर्ती करने की समस्या खड़ी होने लगी है. पीडि़तों के लिए बेड नहीं बढ़ रहे हैं, पर मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बिहटा के ईएसआइसी अस्पताल को 500 बेड के कोविड अस्पताल बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

TAGGED:
Share This Article