जम्मू में सेना का एक्शन शुरू, घिरे आतंकी, सेना के 4 जवान भी शहीद

City Post Live

जम्मू में सेना का एक्शन शुरू, घिरे आतंकी, सेना के 4 जवान भी शहीद

सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सेना ने अपना एक्शन शुरू कर दिया है। एक बार फिर खबर जम्मू के पुलवामा से आ रही है जहां सेना के जवानों ने आतंकियों को घर रखा है। हांलाकि आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सेना के चार जवानों के भी शहीद होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन छेड़ दिया है, इस एनकाउंटर में 2-3 आतंकियों को घेरा गया है. हालांकि, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के 4 जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. शहीदों में एक मेजर सहित 4 जवान शामिल हैं.

ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के पिंगलिना इलाके में चल रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले तीन घंटे से कोई फायरिंग नहीं हुई है, हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी है. ये ऑपरेशन देर रात 12 बजे से चल रहा था, पूरी रात दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. इलाके को घेर कर गांव वालों को बाहर निकाला जा रहा है. इस ऑपरेशन को 55RR, CRPF और SOG के जवान चला रहे हैं. शहीद होने वाले जवान में मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं.पुलवामा अटैक के बाद पूरे देश में आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग हो रही है।

Share This Article