सिटी पोस्ट लाइव : एक बड़ी खबर बेतिया अनुमंडल से है जहां आधी रात को एक के बाद एक धमाके से पूरा बेतिया शहर थर्रा गया। बेतिया से सटे बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट में स्थित एक गैस गोदाम में भीषण आग लग गई और एक के बाद पचास से अधिक विस्फोट हुआ जिससे पूरा इलाका थर्रा गया। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे गैस गोदाम में अचानक आग लग गई और फिर गोदाम में रखे गैस सिलेंडर में एक के बाद एक कर विस्फोट होने लगा। जिसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दिया।
धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल गए। पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन बाद में तेज आवाज व तेज रौशनी देखकर लोगों को पता चल गया कि गैस गोदाम में आग लगी हैं। राधिका ज्योति गैस एजेंसी का गोदाम शहर के बाहर संतघाट में हैं जहां एक-दो घर ही है जिसके कारण जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन गैस गोदाम पूरा बर्बाद हो गया हैं और गैस गोदाम का मलबा हर तरफ बिखरा हुआ है, कुल 7 दमकल ने मिलकर घण्टों मशक्कत के बाद सुबह में आग पर काबू पाया।
रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट