अररिया में हैवानियत की हद पार,नाबालिग लड़की का सिर मुंडवा घुमाया नंगा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अररिया जिले के जोकीहाट में दबंगों द्वारा नाबालिग लड़की का सिर मुंडवा कर उसे नंगा घुमाया गया है. इतना ही नहीं, हैवानों ने युवती के स्तन को भी काटने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत कुल 6 लोगों को को नामजद किया है.
सूत्रों के अनुसार दो दिनों पहले किशोरी के साथ उसके पड़ोसी ने घर पर लड़की को अकेली देख अपने पुराने मामले में बदला लेने की कोशिश की. पड़ोसी ने उसके घर में घुस कर लड़की का सिर मुंडवाया. इसके बाद उसके कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में खुले आंगन में घुमाया. लड़की किसी तरह जान बचाकर वहां से बाहर निकली और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इससे आस-पास के लोग जुट गए. उसी दौरान पीड़िता की मां भी बाज़ार से लौट आई. इसके बाद लड़की ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इस घटना में एक महिला समेत कुल 6 लोगों को को नामजद किया है. मोहम्मद रऊफ, मोहम्मद अशहाफ, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद शहाब, और मोहम्मद अशफ़ाक महिला नहिदा को अभियुक्त बनाया गया है. महिला थाना अध्यक्ष मीरा कुमारी ने शख्त करवाई कर दोषियों को जल्द गिरफ़्तार करने की बात कही है.
बता दें इस से पहले 19 अगस्त से लापता विमलेश शाह (19) का शवबिहिया थाना क्षेत्र में रेल पटरी के नजदीक मिला था. जिसके बाद युवक की हत्या में शामिल होने के संदेह में भीड़ ने एक महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर पीटते हुए घुमाया था. शाह के गांव दामोदरपुर के लोगों ने उसका शव मिलने के समीप रेड लाइट एरिया में रहने वालों पर उनकी गला घोंटकर हत्या करने का संदेह व्यक्त किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय बाजार पर हमला बोलते हुए निर्वस्त्र करके घुमाई गई महिला के घर सहित कई दुकानों में आग लगा दी थी.
यह भी पढ़ें – पटना शेल्टर होम में फिर दो लड़कियाँ हुईं बीमार,पीएमसीएच में कराया गया भर्ती