सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के भोजपुर जिले में बारिश के कारण रेल यातायात बाधित होने की खबर है.बारिश के पानी से आरा-सासाराम रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है. जिले के गड़हनी थाना के ध्यानी टोला के पास आरा-सासाराम रेलखंड पर रेल ट्रैक पानी की धारा में ध्वस्त हो चूका है. सिटी पोस्ट रिपोर्टर के अनुसार पानी की तेज धार से भू-धसान होने से रेल ट्रैक पानी में ट्रैक बह गया है.रेल लाईन क्षतिग्रस्त हो जाने से पिछले 14 घंटे से आरा सासाराम रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित है. रेल प्रशासन ट्रैक को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. पानी की तेज धारा के कारण रेल प्रशासन को ट्रैक को जोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रेल परिचालन बाधित होने से आरा-सासाराम रेल खंड के यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आरा और पटना से डिहरी, सासाराम जाने वाली ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद है. रेलवे के इंजीनियर्स की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर परिचालन को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है.रेले के अनुसार रेल लाईन को रेस्टोर करने में आज दिन भर का समय लग सकता है.गौरतलब है कि रेलवे के अधिकारी और इंजिनियर की टीम रेल लाईन की मरम्मती के काम में जुटे हुए हैं लेकिन पानी की वजह से परेशानी हो रही है.रेल परिचालन घंटों से बाधित हो जाने से यात्री रेलवे स्टेशन पर इंतज़ार कर रहे हैं.
Comments are closed.