अधर में लटक गई गेस्ट शिक्षकों की बहाली ,अनट्रेंड शिक्षक कर रहे आवेदन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : 12 वीं  कक्षा तक के  स्कूलों में गेस्ट टीचर बहाल करने की  शिक्षा विभाग योजना खटाई में पद गई है. स्पष्ट गाइड लाइन की परवाह किये वगैर  बावजूद बड़ी संख्या में अनट्रेंड शिक्षकों द्वारा गेस्ट टीचर के लिए आवेदन दिए जाने से शिक्षा विभाग परेशां है.शिक्षकों को किसी एक विषय के लिए आवेदन देना है लेकिन वो  चार चार विषय के लिए  आवेदन दे रहे हैं.बढ़ती समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नए सिरे से गाइड लाइन जारी किया है . जिसके अनुपालन की हिदायत अधिकारियों को दी गई है. कहा गया है कि स्पष्ट निर्देश रहने के बाद भी पैनल और मेधा सूची में अनट्रेंड शिक्षक को शामिल किया गया तो वैसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

शिक्षा विभाग ने अधिकारियों के साथ ही अभ्यर्थियों का संशय दूर करने के लिए गाइड लाइन में कहा है कि अतिथि शिक्षक के पद सिर्फ नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रशिक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के लिए है ना कि अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए.शिक्षा पदाधिकारी पैनल निर्धारण में कुछ तथ्यों का ध्यान रखें. आवेदक यदि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी और एसटीईटी (पेपर-2) उत्तीर्ण हैं उन्हें पहली प्राथमिकता दें. दूसरे नंबर पर रिटायर्ड शिक्षकों को जिनकी आयु 65 वर्ष से ज्यादा न हो उन्हें मौका देने और स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को तीसरी वरीयता देने के निर्देश दिए गए हैं.

गणित, भौतिकी शास्त्र या रसायन शास्त्र पढऩे के इच्छुक अभ्यर्थी तभी आवेदन कर सकेंगे जब अभ्यर्थी एमटेक-बीटेक या फिर बीएड प्रशिक्षित हों, लेकिन ऐसा तभी होगा जब उपर की तीनों श्रेणी में योग्य शिक्षक नहीं मिलते हैं.शिक्षा विभाग ने जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को जारी गाइड लाइन में हिदायत देकर कहा है कि यदि इस आदेश की अनदेखी किए बगैर पैनल या मेधा सूची निर्माण किया जाता है तो संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Share This Article